रतलाम। दुनियाभर में कोरोना वायरस फैलाने और करोड़ों लोगों की जिंदगी खतरे में डालने के आरोप में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में चीन की शिकायत की गई है. रतलाम के एक एडवोकेट ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में आवेदन देकर चीन पर प्रकरण चलाए जाने की मांग की है, आवेदक विजय सिंह यादव ने नीदरलैंड में स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में आवेदन देकर विश्व भर में कोरोना की बीमारी फैलने और हजारों लोगों की जान लेने का जिम्मेदार चीन को ठहराया है.
चीन पर कोरोना वायरस फैलाने का आरोप, रतलाम के एडवोकेट ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में की शिकायत - चीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग
रतलाम के एक एडवोकेट ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में आवेदन देकर चीन पर प्रकरण चलाए जाने की मांग की है. उनका कहना है कि कोरोना चीन की देन है, और चीन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
आवेदन देने वाले वकील का कहना है कि चीन जैविक हमले करने के लिये कोरोना वायरस जैसे कई वायरसों को बना चुका है. कोरोना वायरस भी चीन की ही देन है, ऐसे में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय को चीन पर प्रकरण दर्ज कर पूरे विश्व में कोरोना की वजह से हुई मौतों और आर्थिक नुकसान की भरपाई चीन से करवाई जानी चाहिए. दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की शुरुआत चीन के वुहान शहर से ही हुई थी, धीरे-धीरे दुनिया के 173 से अधिक देशों में ये वायरस फैल चुका है. वहीं पूरे विश्व के साथ भारत भी इस गंभीर समस्या से जूझ रहा है. उन्हें अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के जवाब का इंतजार है.