रतलाम।रतलाम में भीषण सड़क हादसा हो गया. रतलाम से 30 किलोमीटर दूर रतलाम-लेबड़ फोरलेन के सातरुंडा चौराहे पर ये हादसा हुआ(Ratlam road accident), जहां 7 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. एक ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल दिया. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
ट्रकका टायर फटने से हादसा: हादसे के बाद घटनास्थल पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी पहुंचे. हादसा करीब शाम 6 बजे का बताया जा रहा है, जब इंदौर से रतलाम की ओर जा रहे ट्रक का टायर अचानक फट गया(Ratlam trolley crushed people on roadside). टायर फटने से ट्रक बेकाबू हो गया और सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. सभी घायलों और मृतकों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है. घायलों का प्रारंभिक उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.