रतलाम। केंद्र सरकार के बजट के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. रतलाम में पेट्रोल के दाम ₹96.79 प्रति लीटर और डीजल के ₹87.37 प्रति लीटर बने हुए हैं. वही प्रीमियम पेट्रोल ₹100 प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों का आम उपभोक्ताओं पर खासा असर पड़ रहा है, जिस पर रतलाम के लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. पेट्रोल पंप पर पहुंचे उपभोक्ताओं का मानना है कि देश के विकास और कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए केंद्र सरकार टैक्स लगाकर अपना खजाना भर रही है, लेकिन आम लोगों को राहत देने की भी जरुरत है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लगाया जा रहा है जिसमें कमी कर आम लोगों को राहत दी जाना चाहिए, लेकिन लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों से लोगों को मिलने वाली राहत पर अंकुश लग रहा है.
लोगों को रास नहीं आ रहे पेट्रोल-डीजल बढ़े दाम
पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों की वजह से रतलाम के उपभोक्ता भी महंगाई का बोझ महसूस कर रहे है. रतलाम में पेट्रोल और डीजल के उपभोक्ताओं ने अपनी अलग-अलग राय दी है. पेट्रोल पंप पर पहुंचे उपभोक्ताओं ने कहा कि देश हित में आर्थिक मजबूती के लिए बढ़े हुए दामों को जनता स्वीकार कर रही है, लेकिन पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि होने से सभी चीजों के दाम बढ़ रहे हैं, जिसका सीधा असर सभी वर्गों के लोगों पर पड़ रहा है.
पड़ोसी राज्यों के मुकाबले में MP में पेट्रोल डीजल पर लगा रहा अतिरिक्त टैक्स