रतलाम। प्रदेश में हुई भारी बारिश से जहां लोगों की गृहस्थी को बर्बाद कर दिया वहीं फसलों के नुकसान हो जाने से प्याज और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. रतलाम में प्याज के दाम 55 से ₹60 प्रति किलो हो गए हैं, वही तुरई जैसी सब्जियों के दाम सौ रुपए किलो तक पहुंच गए हैं.
भारी बारिश अपने साथ ले आई मंहगाई, लोगों को रुला रही है प्याज - Vegetable seller
प्रदेश में हुई भारी बारिश से फसले बर्बाद हो गई हैं, जिसकी वजह से प्याज और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. रतलाम में प्याज के दाम 55 से ₹60 प्रति किलो तक पहुंच गए हैं.
भारी बारिश अपने साथ ले आई मंहगाई
महज एक हफ्ते पहले 30 से ₹50 किलो बिकने वाली सब्जियां अब 50 से ₹100 के भाव में बिक रही हैं. वहीं नई प्याज की आवक में हो रही देरी से प्याज के भाव हर दिन बढ़ रहे हैं.
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बारिश की वजह से फसलों में हुए नुकसान के कारण मंडियों में सब्जी की आवक कम हो गई है, जिससे सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. बारिश अभी भी लगातार जारी है. जिससे सब्जियों के दामों में राहत मिलने की उम्मीद भी कम है.