रतलाम।विक्रमगढ़-आलोट रेलवे स्टेशन पर 8 जोड़ी ट्रेनों के स्टॉपेज को रेलवे ने बंद कर दिया है. ट्रेनों के बंद होने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के लोगों को मुक्त ट्रेनों को दौबारा संचालित करने कि मांग को लेकर स्वर्णकार समाज धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आलोट रेल विकास मंच का गठन किया गया. मंच के संयोजक के रूप में नंदन राज जैन संयोजक नियुक्त किया गया.
उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के बाद रेलवे ने सभी यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया था. जिसे रेलवे फिर से शुरू करने जा रहा है. वहीं विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन से यात्री सुविधाओं को छीनने का काम भी रेलवे ने किया है. रेलवे ने भोपाल, माता वैष्णो देवी कटरा और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर जाने की ट्रेनों का स्टॉपेज बंद कर दिया है. लॉकडाउन से पहले नियमित रुकने वाली ट्रेनों में से रेलवे ने अब तक 8 जोड़ी ट्रेनों का स्टॉपेज बंद कर दिया है.
- इन ट्रेनों को कर दिया है बंद
- 08245-08246 बिलासपुर-बीकानेर
- 08243-08244 बिलासपुर-भगतकी कोठी
- 02967-02968 जयपुर-चैन्नई-जयपुर
- 02969-02970 जयपुर-कोयंबटूर-जयपुर
- 02975-02976 जयपुर-मैसूर-जयपुर
- 02093-02094 पूरी-जोधपुर-पूरी
- 04671-04672 बांद्रा-कटरा स्वराज
- 04677-04678 हापा-कटरा एक्सप्रेस