मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आम बजट में रतलाम रेल मंडल को नहीं मिली बड़ी सौगात, यात्रियों ने जताई बजट से नाखुशी - financial minister nirmala sitaraman

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए बजट पर रतलाम रेल मंडल ने नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है कि इस बजट में उन्हें कोई बड़ी सौगात नहीं मिली है.

Rail passengers in Ratlam were not happy with the budget
रेल मंडल ने जताई नाराजगी

By

Published : Feb 1, 2020, 9:51 PM IST

रतलाम।आम बजट के साथ पेश किए गए रेल बजट में रतलाम रेल मंडल को कोई बड़ी सौगात नहीं मिली है. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए रतलाम रेल मंडल के यात्रियों ने नाखुशी जाहिर की है. वहीं तेजस ट्रेन को लेकर रेलवे का निजीकरण करने की बात भी लोगों ने कही.


यात्रियों ने प्रस्तावित रतलाम-डूंगरपुर रेलवे लाइन को भी बजट नहीं मिलने और बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिलने से रतलाम रेल मंडल को निराशा मिली है. रतलाम रेल मंडल से जुड़ी परियोजनाओं को लेकर कोई बड़ी सौगात मंडल को नहीं मिली है. जिससे रेल यात्रियों में भी रेलवे के बजट को लेकर निराशा व्यक्त की है. रेल यात्रियों का कहना है कि तेजस जैसी आधुनिक ट्रेन चलाने की वजह ट्रेनों में बेसिक सुविधाएं सुधारने पर ध्यान दिया जाना चाहिए.

रेल मंडल ने जताई नाराजगी


वहीं महिला यात्रियों में महिला सुरक्षा और जनरल कोचों की हालत सुधारने की बात कही है. बहरहाल आम बजट के साथ आए रेल बजट से रतलाम रेल मंडल को नई ट्रेनों के साथ रुकी हुई रेल परियोजनाओं के लिए सौगात मिलने की उम्मीद थी. लेकिन रतलाम रेल मंडल की दृष्टि से मंडल के लोगों को निराशा ही मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details