मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिलावटखोरों पर सरकार सख्त, एक दर्जन दुकानों पर छापामार कार्रवाई - खाद्य दुकानों पर छापामार कार्रवाई

मध्यप्रदेश में जगह-जगह खानपान और मिष्ठानों की दुकानों पर छापामार कार्रवाई चल रही है. वहीं रतलाम में खाद्य और औषधि विभाग की टीम ने करीब एक दर्जन दुकानों पर छापामार कार्रवाई की.

छापामार कार्रवाई

By

Published : Aug 3, 2019, 8:58 PM IST

रतलाम। मुख्यमंत्री कमलनाथ के सख्त निर्देश के बाद मध्यप्रदेश में जगह-जगह खानपान और मिष्ठानों की दुकानों पर छापामार कार्रवाई चल रही है. वहीं रतलाम में खाद्य और औषधि विभाग की टीम ने खाने-पीने की और नमकीन दुकानों पर छापामार कार्रवाई की.


रतलाम में खाद्य विभाग की टीम ने शनिवार को पोहा वाले और राठौड़ रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की. जहां खाद्य टीम ने दुकानों से खाद्य तेल और नमकीन के नमूने लिए है. साथ ही खाद्य व औषधि अधिकारी ने इन दुकानों पर साफ सफाई की व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए हैं.

दुकानों पर हुई छापामार कार्रवाई


रतलाम की करीब एक दर्जन दुकानों से खाने-पीने की वस्तुओं के नमूने लिए गए हैं. खाद्य और औषधि विभाग के अधिकारी का कहना है कि इन दुकानों पर घटिया सामग्री के इस्तेमाल और खाद्य तेल को रीयूज किए जाने की शिकायत मिली थी. जिस पर टीम ने दुकानों से खाद्य सामग्री के नमूने लेकर लैब में भेजे जा रहे हैं. जांच रिपोर्ट प्राप्त आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details