मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिर्ची मसाला के उद्योग पर छापा, व्यापारियों में मचा हड़कंप - Ratlam

क्षेत्र में लगातार मिल रही खराब मिर्ची पाउडर की शिकायत पर शुक्रवार को कलेक्टर के निर्देशानुसार अनुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिर्ची मसाला के उद्योग पर छापा मारा.

Casual Inspection
मिर्ची मसाला के उद्योग पर छापा

By

Published : Jan 11, 2020, 1:39 AM IST

रतलाम| शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत शुक्रवार को एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में संयुक्त जांच दल टीम,नायब तहसीलदार,खाद्य सुरक्षा अधिकारी,खाद्य व औषधि प्रशासन,पटवारी की संयुक्त टीम द्वारा खाद्य प्रतिष्ठान किशन लाल राठौड़ मसाला उद्योग का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. जैसे ही किराना व्यापारियों को प्रशासन के जांच दल की खबर मिली. वैसे ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया.

मिर्ची मसाला के उद्योग पर छापा

निरीक्षण कर उक्त प्रतिष्ठान से मिर्ची पाउडर 500 ग्राम पैक जब्त कर लिया गया और बचे कुल 88 शिल्ड पैकेट 44 किलोग्राम रुपए 7040 को जांच रिपोर्ट आने तक जब तक सुरक्षित अभिरक्षा में सौंपा गया. साथ ही 3 क्विंटल खराब मिर्ची पाउडर को जनहित में नष्ट करवाया गया.


वहीं नमूना जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजा गया और जांच रिपोर्ट आने पर जब तक मिर्ची पाउडर पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. इस प्रकार की छापामार कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details