रतलाम| शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत शुक्रवार को एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में संयुक्त जांच दल टीम,नायब तहसीलदार,खाद्य सुरक्षा अधिकारी,खाद्य व औषधि प्रशासन,पटवारी की संयुक्त टीम द्वारा खाद्य प्रतिष्ठान किशन लाल राठौड़ मसाला उद्योग का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. जैसे ही किराना व्यापारियों को प्रशासन के जांच दल की खबर मिली. वैसे ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया.
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिर्ची मसाला के उद्योग पर छापा, व्यापारियों में मचा हड़कंप
क्षेत्र में लगातार मिल रही खराब मिर्ची पाउडर की शिकायत पर शुक्रवार को कलेक्टर के निर्देशानुसार अनुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिर्ची मसाला के उद्योग पर छापा मारा.
मिर्ची मसाला के उद्योग पर छापा
निरीक्षण कर उक्त प्रतिष्ठान से मिर्ची पाउडर 500 ग्राम पैक जब्त कर लिया गया और बचे कुल 88 शिल्ड पैकेट 44 किलोग्राम रुपए 7040 को जांच रिपोर्ट आने तक जब तक सुरक्षित अभिरक्षा में सौंपा गया. साथ ही 3 क्विंटल खराब मिर्ची पाउडर को जनहित में नष्ट करवाया गया.
वहीं नमूना जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजा गया और जांच रिपोर्ट आने पर जब तक मिर्ची पाउडर पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. इस प्रकार की छापामार कार्रवाई जारी रहेगी.