मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सावरकर के कवर पेज वाली कॉपी वितरण मामले ने पकड़ा तूल, बीजेपी ने दी आंदोलन की चेतावनी - BJP NGO Cell

रतलाम के सरकारी स्कूल में वीर सावरकर के कवर वाली कॉपी बांटने के मामले में प्राचार्य के निलंबन के बाद राजनीति गरमा रही है. कर्मचारी संगठनों और बीजेपी नेताओं ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए निलंबन वापस लेने की मांग की है.

Office of District Education Officer
कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी

By

Published : Jan 15, 2020, 4:11 PM IST

रतलाम।जिले के शासकीय स्कूल में वीर सावरकर के कवर वाली कॉपी बांटने के मामले में प्राचार्य के निलंबन के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. रतलाम के मलवासा गांव के शासकीय स्कूल में 4 नवंबर के दिन बीजेपी एनजीओ प्रकोष्ठ द्वारा वीर सावरकर के फोटो और जीवन परिचय छपी कॉपियां वितरित की गई थीं, जिसके बाद शिकायत होने पर उज्जैन संभाग आयुक्त ने शासकीय स्कूल के प्राचार्य आरएन केरावत को निलंबित कर दिया. कार्रवाई के बाद कर्मचारी संगठनों और बीजेपी नेताओं ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए निलंबन वापस लेने की मांग की है. वहीं बीजेपी एनजीओ प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने निलंबन वापस नहीं किए जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

कॉपी पर बवाल, कार्रवाई पर उठे सवाल


दरअसल, नवंबर 2019 में बीजेपी एनजीओ प्रकोष्ठ द्वारा वीर सावरकर के फोटो और जीवन परिचय छपी कॉपियां शासकीय स्कूल के छात्रों को वितरित की गई थीं, जिसके बाद शिकायत होने पर उज्जैन संभाग आयुक्त ने शासकीय स्कूल के प्राचार्य आरएन केरावत को निलंबित कर दिया है, जिसके बाद कर्मचारी संगठनों और बीजेपी नेताओं ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए निलंबन वापस लेने की मांग की है. बीजेपी एनजीओ प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने निलंबन वापस नहीं किए जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.


बहरहाल, इस मामले में प्राचार्य के निलंबन के बाद कर्मचारी संगठनों में भी नाराजगी है, वहीं बीजेपी एनजीओ प्रकोष्ठ के नेताओं ने भी राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक को निलंबन के मुद्दे पर प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details