रतलाम। मध्यप्रदेश में जारी सियासी घमासान और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की कर्नाटक में गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धारा 144 लागू होने के बावजूद सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे एसडीएम ने जब धारा 144 लागू होने का हवाला दिया तो कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन देकर प्रदर्शन खत्म किया.
दिग्विजय सिंह की गिरफ्तारी का विरोध, सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता - मध्यप्रदेश पॉलिटिकल क्राइसेस
बेंगलुरु गए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और एसडीएम को राष्ट्रपती के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी.
![दिग्विजय सिंह की गिरफ्तारी का विरोध, सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता Protest against the arrest of Digvijay Singh in Ratlam](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6453512-thumbnail-3x2-img.jpg)
दिग्विजय सिंह की गिरफ्तारी का हुआ विरोध
दिग्विजय सिंह की गिरफ्तारी का हुआ विरोध
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव और क्षेत्र के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया को गिरफ्तारी तानाशाही है. उन्हों रिहा किया जाए नहीं आंदोलन और तेज होगा.