रतलाम। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में एक कर्नल सहित 20 भारतीय जवान शहीद हो गए, जिसके बाद पूरे देश में चीन और चीनी सामान का विरोध हो रहा है. जावरा के हुसैन टैकरी शरीफ के दुकानदारों ने चीन का विरोध करते हुए चीनी सामान की होली जलाई, जबकि चाइनीज सामान नहीं बेचने का संकल्प लिया.
20 जवानों की शहादत के बाद चीन-चीनी सामान का फूंका पुतला - LAC पर चीन-भारत की झड़प
चीन ने भारत की सीमा में घुसकर किए हमले में भारत के जवानों के शहीद होने के बाद हर जगह विरोध हो रहा है.
पुतला जलाया
कोरोना संकमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुंह पर मास्क लगा कर पुतला दहन किया गया. पूरे देश में चीन के प्रति गुस्सा है. जगह जगह लोग चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंक रहे हैं. चीन के प्रति गुस्साए लोग चीनी सामान का भी बहिष्कार भी कर रहे हैं.