मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध रेत माफिया के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, एक ट्रक और रेत से भरी चार ट्रॉली जब्त - अवैध रेत खनन जब्त रतलाम

आलोट में पुलिस ने बीती देर रात क्षिप्रा नदी पर दबिश देकर जेसीबी मशीन, एक ट्रक और रेत से भरी चार ट्रॉली को जब्त किया है. वहीं वाहन चालक और मालिक फरार हैं जिनकी तलाश जारी है.

police raided and seized the JCB machine, a truck and four trolleys filled with sand
पुलिस ने दबिश देकर जब्त की जेसीबी मशीन, एक ट्रक और रेत से भरी चार ट्राली

By

Published : Aug 6, 2020, 9:34 AM IST

रतलाम। जिले में लगातार अवैध रेत खनन का कारोबार फल फूल रहा है, रेत माफिया लगातार खनन कर रहे हैं. पुलिस की कार्रवाई के बाद भी खनन के मामले कम नहीं हो रहे हैं, वहीं इसी कड़ी में जिले के आलोट में पुलिस ने अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की है.

दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने ग्राम कानडिया के पास स्थित क्षिप्रा नदी पर देर रात दबिश दी. पुलिस ने मौके से जेसीबी मशीन, एक ट्रक और रेत से भरी चार ट्राली को जब्त किया है. जबकि मौके से वाहन चालक और मालिक फरार हो गए हैं. जिनकी पुलिस तलाश में जुट गई है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय खनिज संपदा की चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है.

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दीपक शेजवार, एसआई विजय बामनिया, एएसआई लक्ष्यकार, आरक्षक राधेशाम, अशोक, ओपी रावत, ओपी गुर्जर आदि की अहम भूमिका रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details