मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने कार से जब्त किए 58 लाख रूपए, रतलाम से राजस्थान जा रही थी कार - रतलाम न्यूज

रतलाम के जावरा में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 58 लाख रुपए जब्त किए हैं. यह गाड़ी राजस्थान उदयपुर के एक व्यापारी की है.

Major police action
पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Jun 12, 2020, 10:52 AM IST

रतलाम।जावरा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान एक कार से 58 लाख रुपए जब्त किए हैं. यह गाड़ी राजस्थान के उदयपुर के व्यापारी की है. सूचना मिली थी की एक कार रतलाम से राजस्थान की ओर जा रही है, जिसके बाद जावरा कि औद्योगिक थाना पुलिस ने चेकिंग कर कार से राशि जब्त की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पुलिस के मुखबिर से सूचना मिली थी की कार से बड़े पैमान पर चांदी तस्करी की जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई. इसी सूचना पर पुलिस ने फोरलेन पर चेकिंग लगाई और रतलाम से राजस्थान कि ओर जा रही एक कार को रोका. तलाशी के दौरान पुलिस को कार की डिक्की में तो कुछ नहीं मिला.

जिसके बाद पुलिस कार को थाने ले आई. जहां बारीकी से कार कि तलाशी ली गई. कार की तलाशी के दौरान पुलिस ने सीट के नीचे से करीब 58 लाख रुपय बरामद किया. इतनी बड़ी रकम के दस्तावेज नहीं होने पर पुलिस ने 58 लाख रुपए को जब्त कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में व्यापारी सुर्लभ जैन से दस्तावेज मांगे हैं और फिलहाल के लिए व्यापारी और उसके एक साथी को छोड़ दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details