मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम में हाईप्रोफाइल ड्रग MDMA बरामद, 80 लाख रुपए बताई जा रही कीमत

रतलाम के ताल थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक तस्कर से करीब 1 किलोग्राम हाईप्रोफाइल पार्टी ड्रग MDMA ड्रग बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों पर मामला दर्ज किया है.

Police arrested accused
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Sep 15, 2020, 9:58 PM IST

रतलाम। ताल थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर से करीब 1 किलोग्राम MDMA मादक पदार्थ बरामद किया है. जिसकी कीमत करीब 80 लाख रूपए बताई जा रही है. ये ड्रग हाईप्रोफाइल रेव पार्टियों में उपयोग होता है. तस्कर यह ड्रग मंदसौर से गुजरात ले जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली. जिस एक्शन लेते हुए ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

गौरव तिवारी, एसपी, रतलाम

बता दें आरोपी इस नशीले पदार्थ को कार की स्टेयरिंग के पास छिपाकर ले जा रहा था. पुलिस ने मैकेनिक की मदद से कार की स्टेरिंग खुलवा कर मादक पदार्थ को बरामद कर लिया है.आरोपी का नाम छोगालाल है. जो राजस्थान के बाड़मेर जिले का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार ये तस्कर पहले भी दो बार इस पार्टी ड्रग MDMA की तस्करी कर चुका है. ताल थाना पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया है.

बहरहाल पुलिस इस पूरे रैकेट की लिंक तलाश रही है. जिससे पता चल सके कि आखिर कहां और कौन सी हाईप्रोफाइल पार्टियों में ये मादक पदार्थ भेजा जा रहा था और कौन से अपराधी इस नशे के गोरखधंधे से जुड़े हुए हैं. पुलिस ने इन तमाम पहलुओं की खंगालने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details