रतलाम| देह व्यापार के लिए बदनाम, रतलाम के परवलिया पर आज पुलिस ने दबिश दी है. जिसमें पुलिस ने देह व्यापार मे लिप्त 10 युवतियों और उनके 15 ग्राहकों को गिरफ्तार किया है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने परवलिया स्थित देह व्यापार के आठ से ज्यादा ठिकानों पर ये कार्रवाई कि है. जिसमें दूसरे प्रदेशों के युवकों सहित 15 व्यक्ति पकड़ाए हैं.
परवलिया में देह व्यापार के ठिकानों पर पुलिस का छापा, 10 युवतियां और 15 युवक गिरफ्तार - देह व्यापार के ठिकाने
रतलाम के परवलिया पर आज पुलिस ने दबिश दी है. जिसमें पुलिस ने देह व्यापार मे लिप्त 10 युवतियों और उनके 15 ग्राहकों को गिरफ्तार किया है.
परवलिया में देह व्यापार के ठिकानों पर पुलिस का छापा
पकडाई गई सभी युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही ह्युमन ट्रैफिकिंग के एंगल से भी जांच की जा रही है. बताया जाता है कि ये युवतियां लंबे समय से देह व्यापार में लिप्त थीं. खास बात ये है कि देह व्यापार का ये गोरखधंधा एक विशेष समुदाय के द्वारा चलाया जा रहा है, जिसे रोकना पुलिस के बूते कि बात नहीं है.
बहरहाल रिंगनोद थाना पुलिस ने इस मामले में देह व्यापार सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.