रतलाम।आलोट नगर से लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन चोरों पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. लॉकडाउन के चलते 29 और 30 अप्रैल 2020 की मध्यरात्रि में अज्ञात चोरों ने दो स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
शहर में लगातार बढ़ रहीं चोरी की घटनाएं, पुलिस गिरफ्त से चोर अब भी दूर - Police failed to arrest the thieves
रतलाम में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में अज्ञात चोरों ने दो जगहों पर चोरी कर पुलिस को चकमा दिया. वहीं दोनों ही मामलों में पुलिस ने एक भी चोर को पकड़ने में सफलता हासिल नहीं की है.
पहली चोरी अनाज व्यापारी के यहां हुई जहां बस स्टैंड के पास स्थित विनोद मोदी की अनाज दुकान से बीती रात में अज्ञात चोरों ने दुकान में रखी सोयाबीन, कलौंजी, राई, अरंडी, नगदी सहित लगभग 20 से 25 हजार रुपये का सामान चुराकर फरार हो गए. दूसरे मामले में चोरों ने मोटरसाइकिल चुरा ली. पीड़ित ने रिपोर्ट में दर्ज कराया कि सफेद रंग की डीलक्स बाइक हमेशा की तरह रात में गोदाम के सामने लॉक करके रखी गई थी. अगले ही दिन गाड़ी गायब हो गई.
लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. पुलिस को चकमा देकर चोरों ने दो जगह पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वहीं पुलिस ने अभी तक एक भी चोर को पकड़ने में सफलता हासिल नहीं की है.