मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरी की रिपोर्ट नहीं लिखती पुलिस, रहवासी हो रहे परेशान - Police is negligence to write a theft report

रतलाम जिले के आलोट थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात में बढ़ोतरी हो रही है. जिससे नगरवासियों में भय का माहौल है. जहां पुलिस भी चोरी की घटनाओं का एफआईआर लिखने में कतराते हैं.

Police is negligence to write a theft report in ratlam
चोरी की रिपोर्ट लिखने में पुलिस करती है आनाकानी

By

Published : May 31, 2020, 7:17 AM IST

Updated : May 31, 2020, 7:45 AM IST

रतलाम।जिले के आलोट नगर और क्षेत्र में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जिससे नगरवासियों में भय का माहौल है. वहीं जिले के आलोट थाने में चोरी की रिपोर्ट करने पर फरियादी से सिर्फ आवेदन ही लिया जाता है और फरियादी द्वारा रिपोर्ट की कॉपी मांगने पर उन्हें कहा जाता है कि आवेदन ही काफी है.

चोरी की रिपोर्ट लिखने में पुलिस करती है आनाकानी

आलोट नगर में टीआई का पद खाली है, उप निरीक्षक शोभाराम अहिरवार ने 25 फरवरी 2020 को थाना प्रभारी का चार्ज लिया है. पिछले कई सालों से आलोट थाने में टीआई और उप निरीक्षक कोई भी व्यक्ति ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया है. क्षेत्र में चोरियों की वारदातों से जनता तो परेशान है पुलिस झगड़े की रिपोर्ट तो तत्काल कर लेती है, लेकिन चोरी की रिपोर्ट लिखने में आनाकानी करती है.

फरियादी भीम निवासी किसान शंकर लाल ने बताया कि 28 मई को जिला सहकारी बैंक रतलाम शाखा आलोट के राजेंद्र चौक कार्यालय में गेहूं के पैसे निकालने आया था, जो अपनी बाइक को साइड में रखकर लाइन में लगा था, जहां से अज्ञात चोर बाइक उठाकर ले गए. वहीं शंकर लाल जब थाने में रिपोर्ट लिखाने गया तो पुलिस ने आवेदन ले लिया, लेकिन जब फरियादी ने एफआईआर की कॉपी मांगी तो उन्होंने कहा कि आवेदन ही एफआईआर है.

इस प्रकार बाइक और चोरी की घटनाओं में पुलिस काम नहीं करते है. कई दिनों तक थाने के चक्कर लगाने के बाद शिकायत लिखी जाती है. शनिवार को भी किसान नारायण सिंह आईडीबीआई बैंक में पैसे निकालने गया था, जहां से उनकी भी बाइक चोरी हो गई है. क्षेत्र में लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण चोर सक्रिय हैं.

Last Updated : May 31, 2020, 7:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details