रतलाम। जिले के सैलाना थाने में बीती रात जमकर हंगामा हुआ, यहां एक पुलिस कर्मी ने बीजेपी के कार्यकर्ता को चाटा मार दिया था. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए थाने का घेराव कर दिया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मामले से संबंधित आरक्षक पर कार्रवाई की मांग की है.
आरक्षक ने बीजेपी कार्यकर्ता को मारा चांटा, SP ने किया निलंबित
बीजेपी कार्यकर्ता को पुलिसकर्मी के चांटा मारने से नाराज लोगों ने बीती रात रतलाम के सैलैना थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया. घटना के बाद एडिशनल एसपी आरक्षक को निलंबित कर तीन दिन के अंदर मामले की पूरी जांच करने की बात कही है.
पुलिसकर्मी पर बीजेपी नेता व गरबा समिति सदस्य नाथूलाल राठौड़ से मारपीट के आरोप लगे है. नाथूलाल राठौड़ गरबा आयोजन के दौरान अनाउंसमेंट कर रहे थे, तभी पुलिसकर्मी नितिन सक्सेना वहां पहुंचा और परमिशन के बारे में पूंछने लगा, जिसके बाद दोनों के बीच में विवाद होने लगा. जहां आरक्षक द्वारा बीजेपी नेता को चांटा मारे जाने की बात सामने आई है.
घटना के बाद सैलाना एसडीएम और जिले के एडिशनल एसपी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी और मामले को शांत किया. उन्होंने पुलिसकर्मी को निलंबित कर तीन दिनों में पूरे मामले की जांच की बात कही है.