मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चला पुलिस का डंडा, कई दुकानें सील - सामाजिक दूरी

आलोट नगर में प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों और उनके प्रतिष्ठान पर चालानी कार्रवाई की है. नगर का मुआयना करने के दौरान संजय चौक पर प्रशासन से एक व्यापारी ने कोरोना नियमों को लेकर बहस की जिसके बाद प्रशासन द्वारा उसकी दुकान को सील कर दिया है.

Violation of corona rules
कोरोना नियमों का उल्लंघन

By

Published : Apr 1, 2021, 5:07 AM IST

रतलाम। जिले के आलोट नगर में प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों और उनके प्रतिष्ठान पर चालानी कार्रवाई की है. प्रशासन ने इसके साथ ही बाजार में लोगों से अपील की है कि वह कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए मास्क और सामाजिक दूरी का ध्यान रखें, साथ ही महामारी के मद्देनजर बनाए गए निर्देशों का पालन करें.

  • प्रशासन से बहस करने वाले व्यापारी की दुकान सील

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए नगर के अनुविभागीय अधिकारी राजेश कुमार शुक्ला बुधवार को पुलिस बल के साथ सड़कों पर मुआयना करने उतरे. उस दौरान बगैर मास्क पहने दुकानदारों और राहगीरों को मास्क पहनने की सलाह दी गई. नगर का मुआयना करने के दौरान संजय चौक पर प्रशासन से एक व्यापारी ने कोरोना नियमों को लेकर बहस की जिसके बाद प्रशासन द्वारा उसकी दुकान को सील कर दिया है.

वैक्सीनेशन के लिए बीजेपी ने तैयार किए वालंटियर, सभी सेंटरों में रहेंगे मौजूद

  • पुलिस ने लोगों को किया अलर्ट

नगर में प्रशासन के इस अभियान में अधिकारियों ने लोगों को अलर्ट किया कि वह कोरोना नियमों का पालन करें.आगे बिना मास्क पहने देखे जाने पर चालाकी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पुलिस के इस निरीक्षण में एसडीएम राजेंद्र शुक्ला, एसडीओपी प्रियंका डुडवे, तहसीलदार गोपाल सोनी, थाना प्रभारी दीपक शेजवार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details