रतलाम। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पुलिस शहर में पूरी तरह से अलर्ट है. शहर में हर दिन की तरह हालात सामान्य है. सड़कों पर भी लोगों की आवाजाही सामान्य बनी हुई है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमें शहर में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है.
रतलाम में पुलिस और प्रशासन ने निकाला पैदल मार्च, शांति बनाए रखने की अपील - अयोध्या राम जन्मभूमि
अयोध्या राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रतलाम जिले में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. रतलाम जिला एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि शहर में हालात सामान्य है.
पुलिस और प्रशासन ने पैदल मार्च निकालकर की शांति बनाए रखने की अपील
वही फैसला आने के बाद जिले के एसपी और कलेक्टर ने पुलिस फोर्स के साथ शहर के इलाकों में पैदल मार्च निकाला. एसपी गोरव तिवारी ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. जबकि सार्वजनिक स्थलों पर जश्न, आतिशबाजी और धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है.