मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध कॉलोनी मालिकों पर चला सरकारी डंडा, 8 कॉलोनाइजर्स पर हुई FIR - 4 कॉलोनाइजरों पर हुई FIR

धोखाधड़ी और नपा एक्ट के साथ छेड़छाड़ को लेकर रतलाम में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 कॉलोनियों के 8 मालिकों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं.

FIR lodged against colonizers
कॉलोनाइजरों पर एफआईआर दर्ज

By

Published : Sep 13, 2020, 7:59 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 8:24 PM IST

रतलाम।भूमाफिया और अविकसित कॉलोनाइजरों पर धोखाधड़ी और नपा एक्ट के साथ छेड़छाड़ को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 कॉलोनियों के आठ कॉलोनाइजर्स पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं. इन कॉलोनाइजर्स पर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री के भतीजे और पूर्व नपाध्यक्ष एवं युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारी जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

नगरीय सीमा के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कई अवैध और अविकसित कॉलोनियों की भरमार है. इन कॉलोनियों में ना तो मूलभूत सुविधाएं है और ना ही विकास कार्य किए गए हैं. कई कॉलोनी बगैर अनुमति के कट गई, तो कई कॉलोनाइजर्स ने नपा एक्ट और कॉलोनी एक्ट का उल्लंघन करते हुए कॉलोनी काटी और प्लॉट बेचे हैं.

इन अवैध और अविकसित कॉलोनियों के रहवासियों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसडीएम व नपा प्रशासक ने जांच के आदेश दिए हैं. जिसके बाद जांच दल ने एसडीएम को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें शहर के कई कॉलोनाईजरों द्वारा कॉलोनियों में कई कमियां और अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद एसडीएम ने आदेश जारी कर पहले फेज में शहर की 10 कॉलोनियों में 8 कॉलोनाइजर्स पर एफआईआर करने के आदेश जारी किए हैं.

इन नियमों का नहीं किया पालन-
एसडीएम ने पुलिस को दिए प्रतिवेदन में बताया कि शहर की 10 कॉलोनियों के आठ कॉलोनाइजर्स ने कॉलोनियों में विकास कार्य अपूर्ण छोड़ रखे हैं. कॉलोनी के 25 प्रतिशत बंधक भूखंडों का पंजीयन नहीं करवाया. गंदे पानी की समुचित निकासी और पेयजल की उपलब्धता नहीं होना. कॉलोनी में बगैर स्वीकृत किए घरों का निर्माण करवाया, कॉलोनाइजर्स द्वारा नगर और ग्राम निवेश विभाग से कॉलोनी का मानचित्र भी अनुमोदित नहीं करवाया गया है. नपा में आश्रय शुल्क भी जमा नहीं करवाने जैसे कई नियमों को पालन नहीं किया गया है.

इन रसूखदारों पर हुई एफआईआर

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री और नगर के युवा उद्योग पति राहुल ओस्तवाल पर उनके द्वारा काटी गई सत्य सांई विहार कॉलोनी, तिलक विहार कॉलोनी, अरिहंत कॉलोनी के पास काटी गई कॉलोनी. साथ ही मध्यप्रदेश शासन के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के भतीजे प्रकाश पिता पारसमल कोठारी द्वारा काटी गई आदर्श नगर कॉलोनी, पूर्व नपाध्यक्ष अनिल दसेड़ा व उनके भाई विजय पिता मोतीलाल दसेड़ा और उनके पार्टनर शौकत खान द्वारा काटी गई राजेन्द्र जयंत परिसर कॉलोनी, पूर्व नपाध्यक्ष के पुत्र आसिफ मिर्जा पिता अब्दुल गफ्फार मिर्जा द्वारा मंदसौर रोड पर काटी गई कॉलोनी, अनिल कुमार कोठारी द्वारा काटी गई जैन कॉलोनी, संजय पिता हीरालाल गंगवाल द्वारा कांटी गई संजय कॉम्पलेक्स और उससे लगी कॉलोनी काटी गई है. जिनमें नियमों की अनदेखी की गई. जिसके बाद देर शाम कॉलोनाइजरों पर नपा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए हैं.

Last Updated : Sep 13, 2020, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details