मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम: नहीं मिल रहा लोगों को PM आवास योजना का लाभ, मानसून की भी सता रही चिंता - पीएम आवास योजना से वंचित हितग्राही

रतलाम जिले के आलोट नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे कई हितग्राहियों के मकान आज भी अधूरे हैं. वहीं जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है, जिस वजह से लोगों को चिंता सताने लगी है.

house
अधूरे पड़े मकान

By

Published : Jun 18, 2020, 12:18 PM IST

रतलाम।केंद्र सरकार ने देश में हर एक शख्स को घर मुहैया कराने की उम्मीद से प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की थी, जिसके तहत आशा की जा रही थी कि साल 2022 तक देश के हर एक शख्स के पास खुद का मकान हो, उसे खुले आसमान के नीचे न रहना पड़े. इस योजना के तहत हर एक गरीब के लिए पक्के आशियाने की आस लगाई हुई थी. लेकिन न तो सरकार की उम्मीद पूरी होती हुई दिख रही है और न ही गरीबों की. जिले के आलोट में आज भी कई हितग्राही अपने आशियाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

अधूरे पड़े मकान

ये भी पढे़ं-झोपड़पट्टी में रहने को मजबूर 80 साल की बुजुर्ग महिला, नहीं मिला पीएम आवास योजना का लाभ

आलोट में लोग आज भी इसी इंतजार में बैठे हैं कि अब सूची में उनका नाम आएगा और उन्हें मकान मिलेगा. वहीं कुछ हितग्राहियों को जमीन तो मिल गई है. लेकिन उनके मकान निर्माण का काम अधर में लटका हुआ है. वहीं मानसून आने में अब बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं, जिस वजह से सबको चिंता सताने लगी है.

ये भी पढ़ें-पूर्व वित्तमंत्री तरुण भनोट को मिला अल्टीमेटम, 24 जून तक बंगला नहीं खाली करने पर सामान होगा नीलाम

बता दें अपने घर की आस में कई गरीब और पात्र व्यक्ति सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट-काट कर थक गए हैं, लेकिन कभी उन्हें कुछ बहाना बता दिया जाता है, कभी कुछ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details