रतलाम।केंद्र सरकार ने देश में हर एक शख्स को घर मुहैया कराने की उम्मीद से प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की थी, जिसके तहत आशा की जा रही थी कि साल 2022 तक देश के हर एक शख्स के पास खुद का मकान हो, उसे खुले आसमान के नीचे न रहना पड़े. इस योजना के तहत हर एक गरीब के लिए पक्के आशियाने की आस लगाई हुई थी. लेकिन न तो सरकार की उम्मीद पूरी होती हुई दिख रही है और न ही गरीबों की. जिले के आलोट में आज भी कई हितग्राही अपने आशियाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
ये भी पढे़ं-झोपड़पट्टी में रहने को मजबूर 80 साल की बुजुर्ग महिला, नहीं मिला पीएम आवास योजना का लाभ