रतलाम। जिले के नामली में साइकिलिस्ट क्लब के सदस्यों ने युवाओं में फिटनेस और साइकलिंग के प्रति जागरुकता लाने के लिए सैंकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं. क्लब के सदस्य जिले के दूरस्थ और दुर्गम रास्तों पर साइकलिंग कर वहां की सुदंर तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं, और लोगों को फिटनेस और पर्यटन के प्रति जागरुक कर रहे हैं. इस क्लब के सदस्य जिस भी गांव में जाते हैं वहां के लोगों से चर्चा कर उन्हें पर्यावरण बचाने का संदेश देते हैं.
साइकिलिंग कर लोगों को करते हैं जागरुक, पर्यावरण बचाने का देते हैं संदेश - साइकिलिस्ट क्लब
रतलाम के नामली में साइकिलिस्ट क्लब के सदस्य लोगों को फिटनेस और पर्यावरण के लिए जागरुक करने के लिए साइकिलिंग करते हैं, साथ ही पर्यटन के प्रति भी जागरुक करते हैं.
दरअसल युवाओं में फिटनेस और इको फ्रेंडली यातायात के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से नामली के साइकिलिस्ट क्लब ने 2014 में 2 सदस्यों के साथ साइकिल यात्राओं की शुरुआत की थी. जिसमें अब करीब 10 सक्रिय सदस्य जुड़ चुके हैं, साइकिल से सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करते हुए ये साइकिलिस्ट ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिलते हैं और उन्हें पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हैं. साथ ही जिले के ऐसे पर्यटन केंद्रों और प्राचीन मंदिरों पर भी साइकिलिस्ट क्लब के सदस्य पहुंचते हैं जहां आमतौर पर लोग पर्यटन या दर्शन करने नहीं पहुंच पाते हैं, जिसकी तस्वीर और वहां की जानकारी को यह सोशल मीडिया पर साझा करते हैं.
साइकिलिस्ट क्लब के संस्थापक सदस्य मोहम्मद असलम बताते हैं कि, उनका उद्देश्य युवाओं को साइकिल के प्रति आकर्षित करना और जिले के पर्यटन केंद्रों को प्रदेश के नक्शे पर लाना है.