मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्राओं से छेड़खानी करने वाले मनचले को भीड़ ने पीटा, फिर पुलिस को सौंपा - सोशल मीडिया पर वायरल

जावरा में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचले की पीड़िता के परिजनों ने की पिटाई, फिर पुलिस को सौंपा.

छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले एक मजनू की स्थानीय लोगों ने जमकर की धुनाई

By

Published : Aug 20, 2019, 5:55 PM IST

रतलाम। जावरा में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले एक मजनू की स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. पिटने वाला युवक तीन दिन से लड़कियों को परेशान कर रहा था. छात्राओं ने अपनी सूझबूझ से परिजनों को ये बात बताई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़ कर धुनाई कर दी और फिर पुलिस को सौंप दिया.

छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले एक मजनू की स्थानीय लोगों ने जमकर की धुनाई
घटना जावरा की है. जहां एक लड़का स्कूल आने-जाने के दौरान छात्राओं का लगातार पीछा करता और फब्तियां कसता था. जिससे छात्राएं परेशान थी. लड़का कई दिनों से लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और कमेंट्स कर रहा था. जैसे ही ये बात छात्राओं के परिजनों को पता चली तो उन्होंने युवक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जावरा पुलिस इस मामले में युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details