मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मास्क नहीं पहनने वालों पर प्रशासन सख्त, 10 हजार रुपए से ज्यादा का वसूला गया जुर्माना - रतलाम

रतलाम में बिना मास्क घरों से निकलने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई. प्रशासन ने ऐसे लोगों से 10,460 रुपए वसूले. साथ ही बिना मास्क के घूम रहे लोगों को समझाइश भी दी.

Penalty for not wearing masks in Ratlam
मास्क नहीं पहनने वालों पर प्रशासन सख्त

By

Published : Nov 24, 2020, 1:44 PM IST

रतलाम :जिले में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसके बाद अब प्रशासन बिना मास्क सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर सख्त हो गया है. रतलाम जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार आलोट नगर में सार्वजनिक स्थान और बाजार में बिना मास्क बेवजह घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई कर 10,460 रुपए वसूले गए.

बिना मास्क घूम रहे लोग

ग्वालियर में मास्क नहीं लगाने पर पुलिस ने काटे चालान, बिना मास्क वालों को किया चिन्हित

अनुविभागीय अधिकारी ने किए चालान

अनुविभागीय आलोट अधिकारी राजेश कुमार शुक्ला के निर्देशन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए नगर में बिना मास्क और बेवजह घूम रहे लोगों पर चलानी कार्रवाई की गई. जिले के विभाग प्रमुख बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई कर रहे हैं.

वसूला गया जुर्माना

10 हजार से ज्यादा का जुर्माना

बिना मास्क घूम रहे लोगों से प्रशासन ने 10460 रुपए वसूले. अनु विभागीय अधिकारी राजेश कुमार शुक्ला द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगाना बहुत ही जरूरी है. सभी से आग्रह है कि बिना मास्क के घर से ना निकले.

मास्क नहीं पहनने वालों पर प्रशासन सख्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details