मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक, लोगों से घरों में मनाने की अपील - रतलाम त्योहार तैयारी

रतलाम जिले के आलोट में आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. कोरोना के खतरे को देखते हुए त्योहारों पर किसी भी तरह के सार्वजनिक धार्मिक आयोजन प्रतिबंध रहेगा. लोग घरों में ही रहकर सभी त्योहार को मनाएंगे.

Peace committee meeting
शांति समिति की बैठक

By

Published : Aug 14, 2020, 9:39 PM IST

रतलाम। जिले के आलोट में शुक्रवार को थाना परिसर पर तहसीलदार बीएल बामनिया और थाना प्रभारी दीपक सेजवार की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें आगामी त्योहारों पर चर्चा हुई. शाही सवारी, 15 अगस्त, मोहर्रम, गणेश स्थापना, ढोल ग्यारस, अनंतचतुर्थी और पयुर्षण के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह का आयोजन नही किया जाएगा.

शांति समिति की बैठक

शांति समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी त्योहारों में सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति, ताजिए और झांकी स्थापित नहीं किए जाएंगे. निजी तौर पर 5 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे. नगर में सभी सार्वजनिक धार्मिक आयोजन प्रतिबंध रहेंगे.

बैठक में निर्देश दिए गए कि बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाए. साथ ही नगर के लोगों से सभी त्योहार घरों में मनाने की अपील की गई. शांति समिति की बैठक में शंकर सवारी अध्यक्ष शांतिलाल कामरिया, शैलेष आंचलिया, महेंद्र सिंह सोलंकी, भरत कोदीया, हाफिज साब सहित शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details