मध्य प्रदेश

madhya pradesh

वाह ! क्या कोविड केयर सेंटर है...टीवी और गेम्स में मरीज मस्त, रिकवरी रेट भी जबरदस्त

By

Published : Aug 10, 2020, 3:09 PM IST

Updated : Aug 21, 2020, 10:28 AM IST

रतलाम जिले में कोरोना मरीजों को स्वस्थ करने के लिए सकारात्मक माहौल निर्मित किया गया है. अस्पताल में मरीजों के खेलने के लिए कई तरह के खेल और मनोरंजन के लिए गीत-संगीत की व्यवस्था की गई है, जिससे कोरोना मरीजों को कोरोना से लड़ने में प्रोत्साहन मिल रहा है.

ratlam covid care center  ratlam covid care center
क्या कोविड केयर सेंटर है

रतलाम। एक ओर जहां कोविड केयर सेंटरों में लापरवाही तो कभी भेदभाव पूर्ण रवैये की शिकायतें सामने आ रही हैं. कहीं कोरोना संक्रमित मरीज अव्यवस्थाओं का शिकार हो रहे हैं तो कहीं उन्हें पौष्टिक भोजन नसीब नहीं हो रहा है. ऐसे में रतलाम के कोविड केयर सेंटर में मरीजों का इलाज सकारात्मक और सहानुभूतिपूर्ण माहौल में कराया जा रहा है. सकारात्मक माहौल और बेहतर व्यवहार से उन्हें इस बीमारी से जल्दी स्वस्थ होने में मदद मिल रही है.

वाह! क्या कोविड केयर सेंटर है

पारिवारिक है माहौल

रतलाम कोविड केयर सेंटर में इलाज के बाद स्वस्थ हुए मरीज बताते हैं कि यहां का माहौल बहुत सकारात्मक और पारिवारिक है. यहां डॉक्टर उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं और उनका हौसला बुलंद कर रहे हैं. डॉक्टर्स और मेडिकल स्टॉफ बहुत सहयोग करते हैं, सब एक परिवार जैसे रहते हैं. बता दें यहां का मेडिकल स्टाफ बेहतर व्यवहार कर मरीजों को मनोवैज्ञानिक रूप से बीमारी से लड़ने के लिए मजबूत बना रहे हैं.

योग और मेडिटेशन करते हैं मरीज

रतलाम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ संजय दीक्षित बताते हैं कि कि यहां कोरोना संक्रमित मरीजों का पूरा-पूरा ध्यान रखा जा रहा है. उनके लिए ऐसा माहौल बनाया जा रहा है, जिसमें वे हीन भावना का शिकार न हों और न हीं तनाव लें. उनको नियमित योग और मेडिटेशन कराया जा रहा है. साथ ही संगीत के जरिए सकारात्मक माहौल देने की कोशिश की जा रही है.

मरीजों के लिए है टीवी-गेम्स की सुविधा

मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए टीवी के साथ ही कैरम और शतरंज जैसे इंडोर गेम्स खेलने की व्यवस्था भी की गई हैं. जिससे उन्हें मानसिक रूप से मजबूत रहने में मदद मिलती है. ठीक होकर घर लौट रहे मरीजों के परिजनों-पड़ोसियों और सहकर्मियों से मेडिकल कॉलेज के काउंसलर फोन पर चर्चा कर मरीज के साथ उन्हें अच्छा और सकारात्मक व्यवहार करने की सलाह दे रहे हैं. जिससे कोरोना की बीमारी से ठीक होकर घर लौट रहे मरीज को हीनभावना का अनुभव ना हो.

ये भी पढ़ें-कोविड सेंटर में मरीजों के डांस का वीडियो हुआ वायरल

रतलाम कोविड सेंटर की इन सुविधाओं के कारण ही जिले में अब तक सामने आए 477 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 402 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं. मेडिकल कॉलेज के संजय दीक्षित बताते हैं कि मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज होकर जाने वाले मरीजों से यहां की सेवाओं का फीडबैक भी लिया जाता है, जिसके आधार पर यहां की व्यवस्था में परिवर्तन किया जाता है. डॉक्टर और स्टॉफ नर्स भी अब बिना डर के पहले से ज्यादा बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं और मरीजों के लिए सकारात्मक माहौल तैयार कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 21, 2020, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details