रतलाम। जावरा शहर के मध्य से गुजरने वाले रेलवे क्रॉसिंग 177 पर लंबे समय से निर्माणाधीन ओवरब्रिज का बुधवार को फिर से काम शुरू हुआ, आधुनिक पाइलिंग मशीन से ब्रिज के पिलर खड़े करने के लिए गढ्ढे खोदे जाने का पूजन विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडे ने किया. ब्रिज निर्माण को लेकर ये तीसरा पूजन है, इससे पहले विधानसभा चुनाव से पहले आनन फानन में भूमि पूजन किया गया था. फिर काम रुक गया, चुनाव बाद जैसे-तैसे काम शुरू हुआ तो फिर से पूजन किया गया. पूजन के बाद काम शुरु तो हुआ, लेकिन दीवार बनने के बाद बिजली पोल शिफ्टिंग और मुआवजा वितरण नहीं होने से काम रोकना पड़ा और ठेकेदार ने सामान वापस भेज दिया.
अजब एमपी की गजब व्यवस्था, निर्माणाधीन ओवरब्रिज का तीसरी बार किया गया भूमि-पूजन
जावरा में लंबे समय से निर्माणाधीन ओवरब्रिज का तीसरी बार भूमि पूजन किया गया. बुधवार को फिर से ब्रिज का काम शुरू किया गया है.
जितने समय में इस ब्रिज को बनकर के तैयार होना था, उतने समय में अब तक ब्रिज का एक पिल्लर तक खड़ा नहीं हुआ है. देर से ही सही काम फिर से शुरू हो रहा है, लेकिन अभी तक फाटक के दूसरी ओर की जमीन का अधिग्रहण नहीं हो पाया है, कलेक्टर ने अभी तक फाटक पार के लोगों को मुआवजा नहीं दिया है. वहीं ब्रिज का काम शुरू होने के साथ पुलिस थाना रोड को बंद कर दिया गया है, जिसके चलते स्टेशन रोड पर ट्रैफिक जाम लगता है.
मंगलम बिल्डकॉन के देवांग भावसार ने बताया कि ब्रिज के लिए कुल 20 पिलर का निर्माण किया जाएगा, जिसकी खुदाई पाइलिंग मशीन के जरिए होगी, प्रत्येक पिल्लर के लिए जमीन में लगभग 40-50 फीट गहरी खुदाई की जाएगी, जिस पर भराव कर पिल्लर निर्माण किया जाएगा. फाटक के एक साइड पुलिस थाने के सामने 11 पिलर बनेंगे, जबकि फाटक के दूसरी ओर 9 पिलर का निर्माण किया जाएगा.