मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्याज के दामों पर लगाम लगाने में जुटी प्रदेश सरकार, व्यापारियों से बातचीत के बाद रतलाम में कीमत 70 रुपए

रतलाम की सब्जी मंडी में प्याज व्यापारियों द्वारा 70 रुपए प्रति किलो के भाव से प्याज बेची जा रही है. सरकार से बातचीत के बाद प्याज व्यापारियों ने यह निर्णय लिया है. जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

रतलाम में प्याज 70 रुपए किलो
रतलाम में प्याज 70 रुपए किलो

By

Published : Dec 4, 2019, 4:41 AM IST

रतलाम। देशभर में प्याज के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं. इस बीच प्रदेश सरकार के निर्देशों के बाद रतलाम सब्जी मंडी में उपभोक्ताओं को कुछ राहत देने के लिए 70 रुपए प्रति किलों ग्राम की दर से प्याज बेजी जा रही है. सरकार ने मंडी व्यापारियों से चर्चा कर उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए थोक भाव पर खरीदे गए प्याज को कम दामों पर बेचे जाने की बात कही है.

रतलाम में प्याज 70 रुपए किलो

पूरे प्रदेश में प्याज की कीमतों को लेकर आम लोग परेशान हो रहे हैं. 0रिटेल दुकानों पर प्याज 80 से 100 रुपए प्रति किलो तक मिल रही है. राज्य सरकार के निर्देश के बाद रतलाम में भी उपभोक्ताओं को अब 70 रुपए प्रति किलो के भाव से प्याज बेचा जा रहा है. जिससे आम लोगों को प्याज के महंगे दामों से थोड़ी राहत जरूर मिली है. प्याज वितरण शुरू किए जाने के बाद उपभोक्ताओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ.

बहरहाल मंडी प्रशासन द्वारा थोक भाव 70 रुपए प्रति किलो पर एक प्याज वितरण केंद्र शुरू किया गया है. जिसके बाद उपभोक्ताओं के रिस्पांस के आधार पर केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा सकेगी. सरकार के इस फैसले से आम आदमी को थोड़ी राहत भले ही मिल सकती है. लेकिन 70 रुपए की प्याज भी बेहद मंहगी मानी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details