मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन के लिए एक हफ्ते का और इंतजार !

रतलाम में कोरोना का टीका नहीं लग सका है, इसके लिए अब लगभग एक हफ्ते का इंतजार करना होगा.

One week more wait for vaccine
वैक्सीन के लिए एक हफ्ते का और इंतजार !

By

Published : Jan 18, 2021, 11:13 AM IST

रतलाम।आलोट में कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने की शुरुआत ब्लॉक स्तर पर 16 जनवरी से नहीं हो पाई है, सूत्रों के अनुसार अब ब्लॉक स्तर पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने के लिए 1 हफ्ते का और इंतजार करना पड़ेगा.

कोरोना वैक्सीन का टीका
  • नहीं लग सका कोरोना का टीका

प्रभारी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अब्दुल कादिर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 का टीका लगाने के लिए ब्लॉक स्तर पर 3 केंद्र बनाए गए थे, वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने कारण जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ वर्षा कुरील के निर्देश के बाद 16 जनवरी से टीकाकरण प्रारंभ नहीं हो पाया, संभवत यह टीकाकरण 1 सप्ताह के बाद प्रारंभ होगा.

वैक्सीन के लिए एक हफ्ते का और इंतजार !
  • एक हफ्ते का और करना होगा इंतजार

गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने की शुरुआत 16 जनवरी से जिले मे प्रारंभ हो चुकी है, टीकाकरण को लेकर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर प्रभाकर ननावरे एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ वर्षा कुरील एवं आशीष चौरसिया आदि ने कुछ दिनों पूर्व को आलोट विकासखंड क्षेत्र के आलोट, ताल, खारवाकलां स्वास्थ्य केन्द्रों की 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण तैयारी और व्यवस्थाओं का अवलोकन था, लेकिन ब्लॉक स्तर पर वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण आलोट विकासखंड क्षेत्र के आलोट, ताल, खारवाकलां स्वास्थ्य केन्द्रों पर 16 जनवरी से टीकाकरण प्रारंभ नहीं हो पाया, संभवत यह टीकाकरण 1 सप्ताह के बाद प्रारंभ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details