रतलाम।जावरा में अनलॉक 1 के साथ ही शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है. शनिवार देर रात आई दो रिपोर्ट में से एक पॉजिटिव मिली है तो दूसरे की रिपार्ट नेगेटिव आई है. देर रात नया कोरोना मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग ने गाड़ी खाना, पठान टोली के साथ सांवरिया कॉलोनी को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है. रविवार को कंटेनमेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे किया और लोगों की स्क्रीनिंग की.
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रात में ही परिवार के 4 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है. रविवार को स्वास्थ विभाग ने 13 सैंपल लिए हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग को 56 रिपोर्ट का इंतजार है.
बीएमओ डॉ. दीपक पालडिया ने बताया कि सांवरिया कॉलोनी के रहने वाले पॉजिटिव की पत्नी 6 जून से 7 जून तक पिपलौदा रोड स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती थी, इस दौरान पॉजिटिव वृद्ध को सर्दी, खांसी के साथ कोरोना लक्षण जैसा महसूस होने पर उन्होंने डॉक्टर्स को दिखाया था.