मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम: देर रात आई रिपोर्ट में एक कोरोना पॉजिटिव, एक नेगेटिव - रतलाम में कोरोना संक्रमण

रतलाम में शनिवार देर रात आई दो रिपोर्ट में से एक केस पॉजिटिव मिला है तो दूसरे की रिपार्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पठान टोली के साथ सांवरिया कॉलोनी को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है.

Health Department screening people
लोगों के स्क्रीनिंग करता स्वास्थ्य विभाग

By

Published : Jun 14, 2020, 9:49 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 11:01 PM IST

रतलाम।जावरा में अनलॉक 1 के साथ ही शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है. शनिवार देर रात आई दो रिपोर्ट में से एक पॉजिटिव मिली है तो दूसरे की रिपार्ट नेगेटिव आई है. देर रात नया कोरोना मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग ने गाड़ी खाना, पठान टोली के साथ सांवरिया कॉलोनी को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है. रविवार को कंटेनमेंट क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे किया और लोगों की स्क्रीनिंग की.

देर रात आई रिपोर्ट में एक कोरोना पॉजिटिव

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रात में ही परिवार के 4 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है. रविवार को स्वास्थ विभाग ने 13 सैंपल लिए हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग को 56 रिपोर्ट का इंतजार है.

स्क्रीनिंग करता स्वास्थ्य विभाग

बीएमओ डॉ. दीपक पालडिया ने बताया कि सांवरिया कॉलोनी के रहने वाले पॉजिटिव की पत्नी 6 जून से 7 जून तक पिपलौदा रोड स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती थी, इस दौरान पॉजिटिव वृद्ध को सर्दी, खांसी के साथ कोरोना लक्षण जैसा महसूस होने पर उन्होंने डॉक्टर्स को दिखाया था.

बीएमओ ने बताया कि कंटेनमेंट जोन बनने के बाद रविवार को सुबह स्वास्थ्य विभाग के शैलेन्द्र दवे और अनिल पटेल ने कंटेनमेंट क्षेत्र के 11 घरों का सर्वे किया और 31 लोगों की स्क्रीनिंग की. जिसमें 2 बीपी और 2 शुगर के मरीज मिले. पॉजिटिव केस के संपर्क में जो लोग आए थे, उसकी पूरी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री तैयार कर ली गई है.

सांवरिया कॉलोनी को घोषित किया कंटेनमेंट क्षेत्र

13 जून की रात में वृद्ध की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रात में ही प्रशासनिक अमले ने सांवरिया कॉलोनी स्थित घर से परिवार को चार लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा है और पॉजिटिव वृद्ध को रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. अब सांवरिया कॉलोनी तीसरा कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. एक कोरोना मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है.

Last Updated : Jun 14, 2020, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details