रतलाम। जिले की आलोट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को बाइक पर छह पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और 10 क्वार्टर के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही शराब के लिए प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.
रतलाम: आलोट में अवैध शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार - Accused with illegal liquor arrested in AAlot
रतलाम जिले के आलोट थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाइक से 6 पेटी अंग्रेजी शराब और 10 क्वार्टर सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
आलोट थाना प्रभारी दीपक सेजवाल ने बताया कि अभियान के तहत रविवार रात को मुखबिर की सूचना पर विक्रमगढ़ फाटक के पास से आरोपी महेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 6 पेटी अंग्रेजी शराब और 10 क्वार्टर बरामद किए है. वहीं आरोपी महेंद्र का एक साथी बबलू मौके से फरार हो गया, जिसका जिसकी तलाश की जा रही है.
गौरतलब है कि जिले में मफियाओं द्वारा लगातार अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है जिस पर जिला पुलिस सख्ती दिखा रही है और लगातार कार्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई में एसआई पंकज राजपूत ,आरक्षक राधे श्याम, आरक्षक बालकृष्ण की मुख्य भूमिका रही.