मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

NSUI की नौकरी दो या डिग्री वापस लो मुहिम शुरू - एनएसयूआई

एनएसयूआई ने रोजगार दो या डिग्री वापस लो अभियान की शुरुआत की है. जिसमें 100 से अधिक छात्रों ने अपनी डिग्रियां वापस की हैं. जिन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय के लिए पोस्ट किया जायेगा.

Give a job or get a degree back
नौकरी दो या डिग्री वापस लो मुहिम शुरू

By

Published : Feb 14, 2021, 1:06 AM IST

रतलाम।शहर में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने रोजगार दो या डिग्री वापस लो अभियान की शुरुआत की है. एनएसयूआई द्वारा पूरे देश में चल रही मुहिम के अंतर्गत रतलाम में भी बेरोजगार छात्रों की डिग्रियां एकत्रित कर, उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय पर पोस्ट करने के लिए अभियान चलाया गया. जिसमें 100 से अधिक छात्रों ने अपनी डिग्रियां वापस की हैं. एनएसयूआई के छात्रों ने आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. जिसके बाद डिग्री प्राप्त कर चुके छात्रों ने अपनी डिग्रियां एनएसयूआई के पदाधिकारियों को सौंपी, जिन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय के लिए पोस्ट किया जायेगा.

नौकरी दो या डिग्री वापस लो मुहिम शुरू

रोजगार दो या डिग्री वापस लो अभियान

दरअसल युवा बेरोजगारों की समस्या को लेकर एनएसयूआई ने पूरे देश में रोजगार दो या डिग्री वापस लो अभियान शुरू किया है. जिसके अंतर्गत रतलाम में भी एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर छात्रों की डिग्रियां इकट्ठा करने का काम किया है.

NSUI का विरोध प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर लगाया आरोप

छात्रों की मांगें

एनएसयूआई के पदाधिकारियों के अनुसार केंद्र सरकार अपने वादे के मुताबिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं करवा रही है. जिसके विरोध में उन्होंने रोजगार दो या डिग्रियां वापस लो अभियान की शुरुआत की है. छात्रों ने विरोध प्रदर्शन कर आर्ट्स एवं साइंस कॉलेज सहित अन्य महाविद्यालयों से 100 छात्रों की डिग्रियां एकत्रित की है. जिन्हें रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details