रतलाम। Navratri 2021 के दौरान मालवा के कई क्षेत्रों में गरबा आयोजकों ने वर्ग विशेष के लोगों को एंट्री के संबंध में पंडाल के बाहर पोस्टर चिपका दिए. रतलाम में भी गरबा पांडालों में विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने भी इस तरह के पोस्टर लगाए हैं. इन पोस्टरों पर लिखा हैं कि गैर हिंदुओं का गरबा पांडाल मे प्रवेश वर्जित है. विहीप के धर्म प्रसार विंग ने कुछ पांडालों के बाहर ये फ्लैक्स लगाए है. हालांकि इस मामले में पुलिस तक कोई शिकायत नहीं पहुंची है. पुलिस का कहना है कि सिर्फ सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी मिली है.
सभी पंडालों पर लगेंगे पोस्टर
विश्व हिंदू परिषद की शाखा धर्मप्रसार के जिला मंत्री चंदन शर्मा का कहना है कि रतलाम के हर गरबा पंडालों पर इस प्रकार के पोस्टर चिपकाए जाएंगे. ग्रामीण इलाकों में भी ये पोस्टर लगाए जाएंगे. हम पंडालों में लोगों की एंट्री आईडी देखकर देंगे. इस प्रकार से हम लव जिहाद के मामलों में रोक लगाने की कोशिश कर रहे है.
गरबा डांस में गैर हिंदू युवकों की एंट्री पर बवाल! आयोजक पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप