मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम के लिए अच्छी खबर, कोरोना के 9 मरीज स्वस्थ्य होकर लौटे घर - रतलाम में कोरोना

रतलाम जिले में कोरोना के 9 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं. इन सभी मरीजों को कलेक्टर और एसपी की मौजूदगी में घर भेजा गया. हालांकि आज एक और कोरोना मरीज की पुष्टि भी रतलाम जिले में हुई है.

ratlam news
रतलाम में कोरोना के 9 मरीज हुए ठीक

By

Published : Apr 29, 2020, 8:30 PM IST

रतलाम। जिले में कोरोना के बीच राहतभरी खबर सामने आई है. जिले के 9 मरीज पूरी तरह ठीक होकर आज अपने घर लौट गए. इन सभी मरीजों का कलेक्टर-एसपी की मौजूदगी में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने पुष्प वर्षा और ढोल बजाकर विदाई दी. ठीक होकर घर लौटने वाले मरीजों में 65 वर्षीय महिला और 4 वर्ष की बालिका भी शामिल है जो अब कोरोना की जंग जीतकर अपने घर लौट गए हैं. हालांकि इन मरीजों को आगामी 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में ही रहना पड़ेगा. जिले में अब भी 5 पॉजिटिव मरीजों का उपचार जारी है.

रतलाम में कोरोना के 9 मरीज हुए ठीक

रतलाम जिले के लिए आज का दिन धूप छांव की तरह रहा है, जहां आज सुबह की शुरुआत जिले में 14वें कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि के साथ हुई थी. लेकिन शाम होते होते बुधवार का दिन खुशखबरी लेकर आया. आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 9 कोरोना मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गये.

फिलहाल सभी 9 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होकर घर लौटने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस जरूरी ली है. इन सभी मरीजों को अब 14 दिन तक घर में क्वॉरेंटाइन रहना होगा. कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि आज का दिन रतलाम जिले के लिए अच्छा है. जल्द ही अब इस चुनौती से निपटेंगे. हालांकि आज ही जिले में 75 वर्षीय महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नए कंटोनमेंट एरिया बनने से जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग की चिंताएं भी बढ़ी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details