मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नवनियुक्त बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह संभाला पदभार, उम्र को लेकर चल रहे विवाद पर दी सफाई - रतलाम न्यूज

रतलाम में नवनियुक्त बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा पार्टी कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

District president takes over
जिलाध्यक्ष ने संभाल पदभार

By

Published : Dec 10, 2019, 12:25 AM IST

रतलाम। नवनियुक्त बीजेपी जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा पार्टी कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र सिंह को फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस मौके राजेंद्र सिंह ने कहा कि मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर जनता ने विश्वास जताते हुए जिलाध्यक्ष की बागडोर सौंपी है. मैं पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करुंगा.

जिलाध्यक्ष ने संभाल पदभार


बता दें कि जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा की उम्र को लेकर पार्टी के ही कई वरिष्ठ नेताओं और अध्यक्ष पद के दावेदारों ने आपत्ति जताई थी. बीजेपी जिला अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पहले अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष रखी गई थी. लेकिन बाद में आयु सीमा 55 वर्ष तक की गई थी. लेकिन बीजेपी के जिला अध्यक्ष पद के दावेदार नेताओं का कहना है कि नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा की उम्र 55 वर्ष से अधिक है. जो पार्टी गाइडलाइन के अनुसार सही नहीं है.


राजेंद्र लुनेरा की नियुक्ति पर सवाल उठाने वाले नेताओं ने राजेंद्र सिंह लुनेरा के कक्षा आठवीं के परीक्षाफल पत्रक की कॉपी और समग्र पोर्टल में दर्ज आयु के आधार पर पार्टी में आपत्ति दर्ज कराई है. जिसमें राजेंद्र सिंह लुनेरा की जन्म तिथि 12 जून 1963 दर्शाई गई है. वहीं बीजेपी नेताओं का यह आरोप भी है कि राजेंद्र सिंह लुनेरा ने फर्जी दस्तावेज पेश कर पार्टी को उनकी उम्र के बारे में गुमराह किया है. वहीं इस मामले में राजेंद्र सिंह लुनेरा का कहा कि उनकी आयु 52 वर्ष है और आयु से संबंधित सभी प्रमाणिक दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details