मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम जिले में मिले 15 नए कोरोना मरीज, ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ा संक्रमण

रतलाम जिले में 15 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसमें दो पुलिसकर्मी, एक स्वास्थ्यकर्मी और जेल में बंद कैदी भी शामिल हैं.

New 15 corona patients found
15 नए कोरोना मरीज मिले

By

Published : Aug 10, 2020, 12:15 PM IST

रतलाम। जिले में 15 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसमें दो पुलिसकर्मी, एक स्वास्थ्यकर्मी और जेल में बंद कैदी भी शामिल हैं. देर रात मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से मिली रिपोर्ट में 15 नए मरीज मिलने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है.

वहीं मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक्टिव मरीजों की संख्या भी 74 हो गई है. गौरतलब है की अगस्त माह में अब तक 100 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पॉजिटिव आए मरीजों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

दरअसल रतलाम जिले में जुलाई माह के बाद अगस्त के महीने में भी संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. 10 दिनों में 100 से अधिक नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई है. वहीं रतलाम के ग्रामीण क्षेत्रों में अब कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. देर रात मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से प्राप्त रिपोर्ट में रतलाम शहर के भाटों के वास, गांधीनगर,शुभम परिसर, घटला कॉलोनी बिरमावल, धामेडी, मावता सहित कुल 15 मरीज सामने आए हैं. जिससे आप जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 504 हो गई है.

वहीं जावरा के एक बुजुर्ग की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा भी 14 पहुंच गया है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 74 है. जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में जारी है.

बहरहाल रतलाम जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 504 हो गई है. वहीं नए क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों से कोरोना मरीज सामने आने से सामुदायिक संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details