रतलाम।शहर में कोरोना संदिग्ध महिला के अंतिम संस्कार में लापरवाही करने का मामला सामने आया है. दरअसल कोरोना संदिग्ध महिला मरीज की मौत के बाद निगमकर्मी शव का अंतिम संस्कार करने पहुंचे, जहां कर्मचारियों के द्वारा इस्तेमाल की गई पीपीई किट और ग्लब्स जलती चिता में डालकर महिला का अंतिम संस्कार किया गया. जिसका वीडियो और फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कोरोना संदिग्ध की जलती चिता पर निगम कर्मचारियों ने डाले इस्तेमाल किए गए पीपीई किट और ग्लव्स - रतलाम न्यूज
रतलाम में एक कोरोना संदिग्ध महिला के अंतिम संस्कार में लापरवाही करने का मामला सामने आया है. निगम कर्मचारियों ने जलती चिता पर इस्तेमाल किए गए पीपीई किट और ग्लव्स फेंक दिए जिसके बाद से कर्मचारियों की इस हरकत का वीडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल रतलाम के जावरा निवासी 56 वर्षीय महिला को कोरोना वायरस संदिग्ध होने पर मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था. जहां दो बार महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन बुधवार शाम महिला की मौत की खबर परिजनों को देरी से दी गई. महिला का अंतिम संस्कार कोरोना संदिग्ध मानकर किया गया. जिसमें महिला के परिजनों को अंतिम दर्शन भी नहीं करने दिया गया, लेकिन अमानवीयता की हद तो तब हो गई जब शव को लेकर आए निगम कर्मियों ने अपने उपयोग किए हुए पीपीई कीट और ग्लब्स जलती चिता में डालकर महिला के साथ अंतिम संस्कार कर दिया. निगम कर्मियों की यह हरकत मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बहरहाल इस मामले पर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम ने चुप्पी साध ली है, लेकिन कोरोना संदिग्ध की मौत पर अंतिम संस्कार के दौरान बरती गई लापरवाही ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की असंवेदनशीलता को एक बार फिर उजागर कर दिया है.