रतलाम। आलोट में नवजोत सिंह सिद्धू की जनसभा को ऐन वक्त पर रद्द करना पड़ गया. इंदौर एयरपोर्ट से कांग्रेस नेता सिंह सिद्धू का हेलिकॉप्टर उन्हें लिये बिना ही आलोट पहुंच गया. दरअसल इंदौर एयरपोर्ट पर वीआईपी नेताओं की एसपीजी व्यवस्थाओं के चलते हेलीकॉप्टर को समय पूर्व ही उड़ान भरनी पड़ गई.
रतलाम: सिद्धू को लिए बिना ही उड़ गया हेलिकॉप्टर, आलोट की सभा करनी पड़ी रद्द, ये रही वजह - रतलाम की सभा रद्द
नवजोत सिंह सिद्धू की जनसभा रतलाम के आलोट में ऐन मौके पर रद्द करनी पड़ी. दरअसल इंदौर एयरपोर्ट पर वीआईपी नेताओं की एसपीजी व्यवस्थाओं के चलते हेलीकॉप्टर को समय पूर्व ही उड़ान भरनी पड़ गई.
गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस प्रत्याक्षी बाबूलाल मालवीय के पक्ष में आमसभा करने आलोट पहुंचने वाले थे. लेकिन इंदौर एयरपोर्ट पर वीआईपी नेताओं की एसपीजी व्यवस्थाओं के चलते हेलीकॉप्टर को समय पूर्व ही उड़ान भरना पड़ा. जिसकी वजह से नवजोत सिंह इंदौर एयरपोर्ट पर ही इंतजार करते रह गये. कांग्रेस नेताओं ने उज्जैन से भी सिद्धू को लाने का प्रयास किया. लेकिन हेलिकॉप्टर की परमिशन नहीं मिल पाई. जिसके बाद आलोट की सभा को निरस्त करना पड़ा.
बता दें इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू आलोट सभा में पहुंचते कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया. बीजेपी कार्यकर्ता सभा में सिद्धू को काले झंडे दिखाने पहुंचे थे.जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निराश होना पड़ा है.