रतलाम।पूरा देश राम की धुन में लीन है. चारों तरफ बस राम नाम की हवा बह रही है, इससे कोई भी व्यक्ति अछूता नहीं है. ऐसे में एमपी की यह जेल भी राममय है. जी हां मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की सर्किल जेल उस समय राममय हो गई, जब जेल में हत्या के आरोप में बंद कैदी मुबारिक ने राम भजन गाया. मुबारिक ने ढोल और मजीरे की धुन पर 'सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए हैं' भजन को गाया. मुबारिक की आवाज में जब राम धुन गई जा रही थी, तो पूरा जेल राममय हो गया था. इस दौरान यहां मौजूद डीआईजी और जेलर ने भी झूम उठे.
रतलाम जेल में बह रही राम नाम की हवा
आपको बता दे कि जिला जेल सर्किल में सोमवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला है. जहां पूरी दुनिया एक और राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अलग-अलग तरीके से अपना योगदान कर रही है. वहीं रतलाम की जिला जेल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमे जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डीआईजी मनोज कुमार सिंह, कलेक्टर भास्कर लक्षकार उपस्थित रहे. 1000 लीटर का आरओ प्लांट जेल में लगाया गया, जो की रतलाम के बोथरा परिवार द्वारा दिया गया था.
मंच के सामने ही राम भजन का आयोजन बंदियों द्वारा किया गया. इस राम भजन की खास बात यह थी इसकी इसको तैयार किया था मुबारिक खान ने जो की एक मुस्लिम हैं.