रतलाम। मानसून की पहली बारिश में ही नगर निगम प्रशासन की पोल खुल गई है. पोल खुलने के बाद अब निगम अमला शहर के नालों की साफ-सफाई और अतिक्रमण हटाने में जुटा है.
रतलाम के न्यू रोड, पीएनटी कॉलोनी डाट की पुल और डूब क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा नाले पर अतिक्रमण कर लेने से हर साल बारिश में जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है. मानसून के पहले ही निगम प्रशासन तैयारियों के नाम पर खानापूर्ति कर तैयारी पूरी होने का दावा करते हैं, लेकिन रविवार रात तेज बारिश के बाद न्यू रोड पर घुटनों तक पानी भर जाने से रहवासियों के घरों में पानी घुस गया.