रतलाम।मध्य प्रदेश के रतलाम के छोटे से गांव नंदलेटा के ललित पाटीदार "वेयरवोल्फ सिंड्रोम" के रूप में जानी जाने वाली दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे हैं. दरअसल, ललित ने इस बीमारी के बारे में खुलकर तब बातचीत की, जब उनके साथ पढ़ने वाले लोगों ने उनसे डरना शुरू कर दिया. फिलहाल 17 वर्षीय लड़के ने न्यूयॉर्क पोस्ट अखबार से अपना अनुभव साझा किया, जिसके बाद से ललित अब सुर्खियां बटोर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसे देख लोग ललित को बीमारी से लड़ने की हिम्मत दे रहे हैं. आइए जानते हैं ललित पाटीदार की पूरी कहानी.
क्या है मामला:आमतौर पर इंसान के शरीर पर छोटे-बड़े बाल होते हैं, तो वहीं कुछ लोगों के शरीर पर बाल नहीं भी होते हैं. पर क्या हो जब आपकेचेहरे, मुंह, हथेलियों, तलवों, छाती और पीठ पर लंबे-घने बाल उगना शुरू हो जाएं ? लोग डर जाएंगे, लोग आपका मजाक बनाएंगे ? लोग आपको भालू कहेंगे ? लोग आपको पत्थर मारेंगे ? जी हां ये सच है. रतलाम के ललित पाटीदार ऐसी ही "वेयरवोल्फ सिंड्रोम" बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसमें उनके शरीर के विभिन्न अंगों से लंबे-घने काले बाल आना शुरू हो गए. फिर क्या था लोगों ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया, जब मजाक से भी मन नहीं भरा तो लोगों ने उन्हें पत्थर भी मारे. इन सब के अलावा कुछ लोग ऐसे भी थे जो ललित को देख कर छुप जाते थे कि कहीं ललित उन्हें काट ना लें.
बहुत ही असामान्य है ये बीमारी: ललित बताते हैं कि, "मेरे मम्मी-पापा कहते हैं कि मेरा जब जन्म हुआ था तो डॉक्टर ने मेरी शेविंग की थी, क्योंकि मेरे पूरे शरीर पर लंबे-लंबे बाल थे, लेकिन जब तक मैं लगभग 6 या 7 साल का नहीं हुआ, तब तक मुझे कुछ भी अलग नहीं लगा. हालांकि जब मैं बड़ा होने लगा तो मैंने पहली बार नोटिस किया कि मेरे पूरे शरीर पर ऐसे बाल हैं, जैसे किसी को नहीं होते और वे लगातार बढ़ रहे थे. थोड़े समय बाद जब मैं घर से बाहर निकलता तो लोग मुझ पर पत्थर फेंकते, बच्चे डर जाते कि कहीं मैं उन्हें बंदर या भालू की तरह काटने के लिए ना चला आऊं. इसके बाद मम्मी-पापा मुझे डॉक्टर के पास ले कर गए, जहां डॉक्टरों ने देखा कि 6 साल की उम्र में मेरे शरीर के लगभग हर हिस्से पर असामान्य बाल बढ़ रहे हैं. डॉक्टरों ने इसे हाइपरट्रिचोसिस बताया, डॉक्टरों का कहना था कि दुनिया में केवल 50 लोग ही होते हैं, जो इस बीमारी से पीड़ित होते हैं, क्योंकि यह बहुत ही असामान्य बीमारी है."