रतलाम।कांग्रेस से निष्कासित पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में आलोट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और हार गए. ऐसे में वे अब कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा ही एक बयान उन्होंने हाल में कार्यकर्ता सम्मेलन में भी दिया. रविवार को आलोट में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में शामिल हुए पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसा.
अडानी से मिले हैं कमलनाथ :गुड्डू ने कहा कि कमलनाथ ने अडानी से मिलकर प्रदेश में कांग्रेस की बनती हुई सरकार का सौदा कर दिया. गुड्डू ने कहा कि कमलनाथ और मेरा बराबरी का साथ रहा है, क्योंकि वह भी सांसद थे और मैं भी सांसद था. वह मंत्री रहे तो मैं विधायक रहा और अगर मैं विधानसभा चुनाव जीतता फिर मंत्री बनता. उन्होंने कहा कि कमलनाथ की अडानी और मोदी से हमेशा से पार्टनरशिप हैं, जो रिकार्ड में हैं. जो बच्चे कंप्यूटर चलाना जानते हैं, वह देखें कितनी कंपनियों में इनकी पार्टनरशिप है.