मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के निशाने पर कमलनाथ, बताया - कैसे किया भावी कांग्रेस सरकार का सौदा - कमलनाथ पर आरोप

Premchand guddu attack Kamal Nath : कांग्रेस से निष्कासित पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू आजकल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमलावर हैं. गुड्डू ने आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ ने अडानी के साथ मिलकर मध्यप्रदेश का सौदा कर लिया.

premchand guddu news
पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के निशाने पर क्यों हैं कमलनाथ

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 12:56 PM IST

पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू के निशाने पर क्यों हैं कमलनाथ

रतलाम।कांग्रेस से निष्कासित पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में आलोट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और हार गए. ऐसे में वे अब कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा ही एक बयान उन्होंने हाल में कार्यकर्ता सम्मेलन में भी दिया. रविवार को आलोट में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में शामिल हुए पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसा.

अडानी से मिले हैं कमलनाथ :गुड्डू ने कहा कि कमलनाथ ने अडानी से मिलकर प्रदेश में कांग्रेस की बनती हुई सरकार का सौदा कर दिया. गुड्डू ने कहा कि कमलनाथ और मेरा बराबरी का साथ रहा है, क्योंकि वह भी सांसद थे और मैं भी सांसद था. वह मंत्री रहे तो मैं विधायक रहा और अगर मैं विधानसभा चुनाव जीतता फिर मंत्री बनता. उन्होंने कहा कि कमलनाथ की अडानी और मोदी से हमेशा से पार्टनरशिप हैं, जो रिकार्ड में हैं. जो बच्चे कंप्यूटर चलाना जानते हैं, वह देखें कितनी कंपनियों में इनकी पार्टनरशिप है.

ये खबरें भी पढ़ें...

हेलीकॉप्टर खरीदी में फंसे :पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए गुड्डू ने कहा कि हेलीकॉप्टर खरीदी का मामला हुआ था. उसमें उनके सगे भांजे को और उनकी बहन को आरोपी बनाया था. उस कंपनी में इनका भी पैसा लगा हुआ था, लेकिन कमलनाथ ने बनती हुई सरकार भाजपा को भेंट कर दी. लेकिन उस कार्यकर्ता का क्या हुआ जो 25 साल से मेहनत कर रहा था, उसके सम्मान का क्या हुआ. वहीं भाजपा पर भी जमकर निशाना साधते हुए गुड्डू ने कहा कि सीएए कानून लागू करेंगे ये. आप सब समझते हो कि ये मुसलमान के लिए है, लेकिन इसमें सभी का नुकसान है हिंदू और मुस्लिम सबका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details