मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

FIR On Madrasa Teacher: मदरसा शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज, छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप

एमपी के रतलाम जिले में एक मदरसे के शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. शिक्षक पर छात्र को बेरहमी से पीटने के आरोप है.

FIR On Madrasa Teacher
मदरसा शिक्षक पर एफआईआर

By

Published : Jul 12, 2023, 3:37 PM IST

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक मदरसा के एक शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मदरसा के शिक्षक पर एक छात्र को बुरी तरह से पीटने का आरोप है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बच्चे की चोट के निशानों की ओर इशारा कर रहा है. साथ ही उसका दावा है कि बिरियाखेड़ी इलाके में स्थित मदरसे के एक शिक्षक ने उसे पाठ याद न करने के कारण पीटा था.

मदरसे के शिक्षक ने छात्र को पीटा: दरअसल, रतलाम के बिरियाखेड़ी इलाके में स्थित मदरसे के एक शिक्षक ने छात्र को बुरी तरह पीटा. पिटाई के बाद छात्र के शरीर पर निशान बन गए. जब बच्चा घर पहुंचा तो चोट के निशान देखकर परिजनों के होश उड़ गए. जिसके बाद घबराकर तुरंत मदरसा पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया. वहीं परिजनों ने बच्चे की चोट के निशान का वीडियो बना लिया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिक्षक के खिलाफ शिकायत की. वहीं मामला दर्ज होने के बाद पुलिस शिक्षक की तलाश कर रही है.

यहां पढ़ें...

भिंड के निजी स्कूल टीचर ने छात्र को डंडों से पीटा, शरीर लाल निशानों से भरा

VIDEO: जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्र को शिक्षक ने जूतों से पीटा, बच्चे ने पुलिस से की शिकायत

MP कोचिंग टीचर ने छात्र की मुक्के से की पिटाई, परिजनों ने कहा सही किया

पुलिस कर रही शिक्षक की तलास: बताया जा रहा है कि छात्र मंदसौर का निवासी है. शिक्षक तौफीक ने सभी बच्चों को कोई सबक याद करने के लिए कहा था, लेकिन वह छात्र पाठ याद नहीं कर सका. जिस पर शिक्षक तौफीक को गुस्सा आ गया और उसने छात्र की जमकर पिटाई की. उसने छात्र को इतना मारा की उसके शरीर पर निशान बन गए. बता दें परिजनों ने ही छात्र की चोट के निशान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश खाखा ने कहा, "एक शिकायत के बाद, मदरसा शिक्षक पर 10 वर्षीय लड़के की पिटाई और दुर्व्यवहार के लिए किशोर न्याय अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details