मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ratlam Nikay Election Results : सैलाना नगर पालिका परिषद में कांग्रेस का जादू कायम, 15 में से Congress को 9, BJP को 4 सीटें - सैलाना नगर पालिका परिषद में कांग्रेस का जादू

मध्य प्रदेश में 46 नगरीय निकायों में काउंटिंग जारी है. रतलाम जिले की सैलाना नगर परिषद में कांग्रेस ने कब्जा जमाए रखा है. नगरीय निकाय चुनाव के लिए 27 सितंबर को वोट डाले गए थे. रतलाम के सैलाना में कांग्रेस अपनी झांकी बचाने में सफल रही है. इस नगर परिषद पर फिर से कांग्रेस ने विजय पताका फहराया है. कांग्रेस को यहां 9 सीटें मिली हैं. बीजेपी को केवल 4 सीटों पर सफलता मिल सकी है. 2 निर्दलीय भी जीतने में ससफल रहे. Ratlam Nikay Election Results, Result Sailana Municipal Council, Congress magic countinue, Sailana 9 seat Congress, Sailana 4 seats for BJP

Ratlam Nikay Election Results
सैलाना नगर पालिका परिषद में कांग्रेस का जादू कायम

By

Published : Sep 30, 2022, 12:16 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 12:57 PM IST

रतलाम। रतलाम जिले की सैलाना नगर परिषद के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. 15 वार्डों में से 9 में कांग्रेस को जीत मिली है. भाजपा को 4 सीटों पर संतोष करना पड़ा. दो निर्दलीय भी जीत गए. बता दें कि शुरू से ही सैलाना नगर परिषद में कांग्रेस का जलवा रहा है. यहां 15 वार्डों के लिए हुए चुनाव में कुल 51 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे.

Chhindwara Nikay Election Results: अपने ही घर में कमलनाथ को मिली शिकस्त, 15 में से हाथ नहीं लगी एक भी सीट

सैलाना नगर परिषद रिजल्ट इस प्रकार है :

1.मीरा राजेश पाटीदार कांग्रेस

2. सलोनी मंडोत कांग्रेस

3. कुलदीप कुमावत भाजपा

4.चैतन्य शुक्ला कांग्रेस

5.जगदीश पाटीदार कांग्रेस

6.मुकेश पाटीदार भाजपा

7.राधा बाई बद्रीलाल कांग्रेस

8.चंदा दिनेश पारगी भाजपा

9.सुनीता पाठक कांग्रेस

10. कृष्णा रामप्रसाद चंदेल कांग्रेस

11. पुष्पा ईश्वर लाल राठौर कांग्रेस

12.आशा देवी कसेरा भाजपा

13. विशाल धबाई निर्दलीय

14. हेमलता विशाल निर्दलीय

15 .मंगलेश कसेरा कांग्रेस

Ratlam Nikay Election Results, Resuly Sailana Municipal Council, Congress magic countinue, Sailana 9 seat Congress, Sailana 4 seats for BJP

Last Updated : Sep 30, 2022, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details