रतलाम। सांसद गुमान सिंह डामोर ने एक बार फिर अधिकारियों पर कांग्रेस प्रवक्ता बनकर काम करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी कांग्रेस का प्रवक्ता बनकर काम करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. डामोर ने धमकाते हुए कहा कि ऐसे सभी अधिकारियों को चिन्हित किया जा रहा है, बीजेपी की सरकार बनने पर हम आपको छोड़ने वाले नहीं हैं.
'जो अधिकारी कांग्रेस प्रवक्ता बनकर काम करेगा, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा' - अधिकारियों को चेतावनी
प्रदेश सरकार के खिलाफ बीजेपी के प्रदेशव्यापी विरोध- प्रदर्शन के दौरान बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर ने कुछ अधिकारियों पर कांग्रेस प्रवक्ता बनकर काम करने का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि जो अधिकारी कांग्रेस प्रवक्ता बनकर काम कर रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
सांसद गुमान सिंह डामोर
बीजेपी के कलेक्ट्रेट घेराव के दौरान रतलाम सांसद अधिकारियों को सख्त लहजे में धमकाते नजर आए. गुमान सिंह ने कहा कि जो अधिकारी कांग्रेस के प्रवक्ता बनकर काम कर रहे हैं, वो समझ लें की जो काम कांग्रेस ने नहीं किया वो काम बीजेपी करेगी. सांसद गुमान सिंह डामोर को कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाए.
Last Updated : Jan 24, 2020, 5:36 PM IST