जेवीएल के 400 से अधिक मजदूरों को जल्द मिलेगा बकाया वेतन - 400 से अधिक श्रमिक
रतलाम में जयंत विटामिन लिमिटेड के मजदूरों को बकाया वेतन का भुगतान किया, ऐसा हाई कोर्ट के निर्देश पर 400 से अधिक मजदूरों का लंबे समय से रुका हुआ वेतन मिल सकेगा.
जल्द मिलेगा बकाया वेतन
रतलाम। जिले में बंद हो चुकी जयंत विटामिन लिमिटेड के मजदूरों के लिए एक राहत की खबर है, जेवीएल के मजदूरों को बकाया वेतन का भुगतान दिया जाएगा. जयंत विटामिन लिमिटेड के बंद हो जाने के बाद कंपनी पर 400 से अधिक मजदूरों का करोड़ों रुपए बकाया था. हाईकोर्ट के आदेश पर कंपनी बंद हो चुकी थी और कंपनी की संपत्तियों की नीलामी कर मजदूरों को भुगतान करने के निर्देश कलेक्टर को दिए गए थे.