रतलाम।देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन हाई अलर्ट पर है, जिसमें कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला अस्पताल में 4 बेड के विशेष आइसोलेशन वार्ड के साथ सर्दी खांसी से पीड़ित लोगों के लिए अलग से ओपीडी शुरू की है. वहीं कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज आने की स्थिति में मेडिकल टीम द्वारा किए जाने वाली सभी गतिविधियों का जायजा मॉकड्रिल के माध्यम से लिया जा रहा है.
रतलाम में कोरोना वायरस से निपटने के लिए किया गया मॉकड्रिल - रतलाम न्यूज
रतलाम में अस्पताल प्रबंधन और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन संयुक्त रूप से कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों में जुटा हुआ है, जिसमें मॉकड्रिल के माध्यम से सभी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की तैयारियां को परखा जा रहा है.
दरअसल देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन हाई अलर्ट पर है. वहीं जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस से निपटने के लिए और की गई तैयारियों को परखने के लिए मॉकड्रिल का सहारा भी लिया जा रहा है.
वहीं आज जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के सभी डॉक्टरों की संयुक्त बैठक मेडिकल कॉलेज के डीन संजय दीक्षित और सिविल सर्जन डॉक्टर आनंद चंदेलकर ने ली है. जिसमें आपात स्थिति में की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं और जिम्मेदारियों पर चर्चा की गई और इसके साथ ही कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला अस्पताल में 4 बेड के विशेष आइसोलेशन वार्ड के साथ सर्दी खांसी से पीड़ित लोगों के लिए अलग से ओपीडी भी शुरू की जा रही है.