रतलाम। जावरा और पिपलौदा तहसील में कर्जमाफी योजना के कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे कृषि मंत्री और रतलाम के प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनी है, अब केंद्र से भी झूठ बोलने वाली सरकार को उखाड़ फेंकना है.
मध्यप्रदेश की तरह ही केंद्र से भी झूठ बोलने वाली सरकार को उखाड़ फेंकना है- सचिन यादव - लोकसभा चुनाव
जावरा और पिपलौदा तहसील में कर्जमाफी योजना के कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे कृषि मंत्री और रतलाम के प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा
मंत्री सचिन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपके आर्शीवाद से प्रदेश में हमारी सरकार बनी है. अब केंद्र से भी बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकना है. जिसने वादाखिलाफी और झूठ बोलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 15 लाख देने का वादा तो किया लेकिन15 पैसे भी किसान के खाते में नहीं डाले हैं. ऐसी सरकार को हटाना है.
बता दें आज रतलाम के जावरा और पिपलौदा तहसील में कर्जमाफी योजना का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें जावरा और पिपलौदा के करीब 23 हजार किसानों के कर्जमाफी की राशि बैंक खातों में पहुंचना शुरू हो गई है. वहीं इस कार्यक्रम में मंत्री जीतू पटवारी भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि जय किसान ऋण माफी योजना की शुरुआत रतलाम के नामली से 22 फरवरी को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की थी. जिसके बाद आज प्रदेश सरकार के 2 मंत्रियों ने जावरा ,पिपलौदा और सैलाना में कर्जमाफी के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम किया.