रतलाम। लॉकडाउन 2.0 के बीच भी आम लोगों और श्रमिकों का पलायन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. रतलाम मे भी ऐसा ही नजारा आज रतलाम के महू-नीमच हाइवे पर देखने को मिला, जहां दो युवक चेन्नई से पैदल अपने घर हरियाणा जा रहे हैं . ये दोनों अब तक 15 सौ किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर चुके हैं और अगले 15 दिनों में उन्हें अपने घर हरियाणा पहुंचने की उम्मीद है .
जारी है मजदूरों का पलायन, चेन्नई से रतलाम होते हुए हरियाणा पैदल जा रहे 2 युवक - corona virus havoc
देश में जारी लॉकडाउन 2.0 के बीच भी लोग अपने घर जाने के लिए हजारों किलोमीटर का सफर पैदल ही तय कर रहे हैं .ऐसा ही नजारा आज रतलाम के महू-नीमच हाइवे पर देखने को मिला. जहां दो युवक चेन्नई से पैदल अपने घर हरियाणा जा रहे हैं.
लॉकडाउन 2.0 में भी जारी है मजदूरों का पलायन
22 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के बाद से ही इन दोनों युवकों ने चेन्नई से ही पैदल चलना शुरू किया और अब जाकर ये रतलाम पहुंचे है .दोनों युवक पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं लेकिन पूरे सफर के दौरान किसी भी ट्रक चालक ने इनकी मदद नहीं की. कई दफा लोगों ने उन्हें खाना भी खिलाया, कुछ लोगों ने लिफ्ट दी तो पुलिस वालों ने उन्हें ही परेशान किया.